कोविड-19 लॉक डाउन के दौरान बंद स्कूलों के बाद खाली बैठे शिक्षकों को जंगल की आग बुझाने के लिए डीएम उत्तरकाशी ने जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष होने के नाते निर्देश जारी किए हैं ।जिसके बाद जूनियर शिक्षक संघ ,माध्यमिक शिक्षक संघ और प्राथमिक शिक्षक संघ सभी अपने-अपने इलाकों में वनाग्नी रोकने का काम करेंगे। इसके लिए प्रभागीय वन अधिकारी उत्तरकाशी, टोंस और बड़कोट द्वारा इन्हें विधिवत ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाएगी।
गिरीश गैरोला
जनपद आपदा प्रबंधन अधिकारी जिलाधिकारी उत्तरकाशी के पत्र संख्या 492 कोविड-19 दिनांक 24 अप्रैल द्वारा अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ , अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ और अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ को लिखे पत्र में कोविड-19 लॉक डाउन अथवा स्कूल बंद रहने की अवधि तक समस्त शिक्षकों को पर्यावरण संतुलन के लिए जंगलों में आग बुझाने की निर्देश दिए गए हैं। अपने पत्र में जिलाधिकारी उत्तरकाशी में बताया कि अप्रैल और मई के महीने में वन अग्नि की सबसे ज्यादा है घटनाएं घटित होती हैं। जिसस पर्यावरण असंतुलित होता है और जीव-जंतुओं को नुकसान होता है। लिहाजा स्कूल बंद रहने तक शिक्षक संगठनों से कोविड-19 जागरूकता अभियान के साथ वनों की आग बुझाने का अतिरिक्त काम सौंपा गया है