ग्राम प्रधान संगठन भटवाड़ी के अध्यक्ष बने प्रताप रावत ।
मनेरी डैम कॉलोनी के रामलीला मैदान में आयोजित बैठक में प्रखंड के प्रधानों ने आम सहमति से प्रताप रावत को निर्बिरोध अपना अध्यक्ष और धर्मबीर पंवार को महासचिव चुना। ब्लॉक अध्यक्ष पद मिलने के
बाद प्रताप जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर सकते है।
सर्वसम्मति से श्रीमती ऊषा गुसाईं संरक्षक ,शेलेन्द्री देबी,प्रभा देबी,मंगलेश भट्ट,(उपाध्यक्ष ) सरीता, सोहनपाल,सुनील राणा (सचिव) धीरेंद्र चौहान,(कोषाध्यक्ष) पार्वती रमोला (संगठन सचिव) प्रबीन प्रज्ञान मीडिया प्रभारी और धर्मेंद्र भंडारी प्रवक्ता चुने गए ।