फिर उठी शराबबंदी की मांग – देवाल में शराबबंदी को लेकर धरने पर बैठे जनप्रतिनिधि

Share Now

गिरीश चंदोला थराली चमोली

लॉकडाउन के बीच चमोली जिले के देवाल विकासखण्ड में एक नया बवाल शुरू हो गया है इस बार हए बवाल की वजह है देवाल स्थित शराब की दुकान लॉकडाउन 3.0 में सरकार के आदेश के बाद खुल गई है ऐसे में शराब के शौकीनों की शराब की दुकान के आगे लगी लंबी कतार की तस्वीरें भी देशभर के अलग अलग कोनो से सामने निकल कर आई ऐसे में देवाल स्थित शराब की दुकान पर पहले ही दिन से लगी लंबी कतार के बाद देवाल के जनप्रतिनिधि भी शराब की दुकान के विरोध में धरने पर बैठ गए ,जनप्रतिनिधियों ने यहां शराब की दुकान के बाहर धरना देते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की ,धरना दे रहे ब्लॉक प्रमुख देवाल, और जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने लॉकडाउन अवधि तक ठेका बन्द रखने की मांग की

दरसल मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा था कि शराब की दुकान खुलने से सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और इसके साथ ही शराब की दुकान से रात रात को भी ग्राहकों को शराब की बिक्री की जा रही है इसके साथ ही ओवररेटिंग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को कार्यवाही की मांग करते हुए लॉकडाउन की अवधि में शराब की दुकान बंद करने की मांग की थी

error: Content is protected !!