बेरोजगारी दूर करने को – 8 करोड़ 50 लाख में खरीदा – 40 नर व 200 मादा भेड़

Share Now

देहरादून- उत्तराखंड में पहली बार नस्ल सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत उत्तराखंड में 240 आस्ट्रेलियन मैरिनो भेड़ों को खरीदा गया है इनमें 40 नर व 200 मादा को 8 करोड़ 50 लाख में खरीदा गया है इनमें केंद्र ने 90 प्रतिशत व 10 प्रतिशत राज्य ने धनराशि उपलब्ध कराई गई है ।

गिरीश गैरोला

सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय के सभागार में इस बाबत जानकारी दी गई – दौरान आस्ट्रेलिया प्रतिनिधि – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पशुपालन मंत्री रेखा आर्य -सचिव पशुपालन मीनाक्षी सुंदरम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

इस भेड़ की खासियत होती है कि इसका ऊन काफी बेहतर किस्म की मानी जाती है और महंगी ऊनो में शामिल होती है इसकी क़ीमत बाजार में डेढ़ सौ रुपए से शुरू होती है कम माइक्रोन की उन की ओर बेहतर कीमत मिलती है एक साल में एक भेड़ 200 किलो तक उन देती हैं इसके बनाए कपड़ो की भी बाजार में बेहतर कीमत मिलती है उत्तराखंड के अंदर 17000 पशुपालक हैं जिनको 3 साल बाद इसका लाभ मिलेगा अभी फौरी तौर पर उन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ऑस्ट्रेलियन मेरिनो भेड़ों को खरीदा गया है
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा अब उत्तराखंड में भेड़ पालकों को ऊन के व्यापार में काफी फायदा होगा-

error: Content is protected !!