लेह लद्दाख से आये युवाओं के दल ने किया देहरादून का दौरा-सेना की पहल

Share Now

देहरादून। केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख की राजधानी लेह के 20 छात्रों के एक दल इन दिनों देहरादून भ्रमण पर है। यह दल गत 15 दिसम्बर को कोयुल से चण्डीगढ़ एवं देहरादून भ्रमण के लिये रवाना किया गया था।    

गिरीश गैरोला

  चण्डीगढ़ में 17 एवं  18  दिसंबर को अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान इन छात्रों ने पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर से मुलाकात की। इसके पश्चात उन्होंने चण्डीगढ़ के कई प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण किया। 20 एवं 21 दिसम्बर को इन छात्रों को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी, फोरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के म्यूजियम तथा राष्ट्ीय इण्डियन मिलिट्ी कालेज में भ्रमण करने का मौका मिला।

छात्रों के इस दल ने भारतीय सेना द्वारा देश के प्रमुख सैन्य संस्थानों के कैडेटों के साथ बातचीत करवाने व इन ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराने के उनके इस पहल पर अपनी खुशी व्यक्त की। भारतीय सेना द्वारा समाज के विभिन्न तबकों के विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर और देश के पूर्वोत्तर क्षेत्रों के बच्चों के लिये बड़ी संख्या में शैक्षिक जागरूकता और क्षमता निर्माण भ्रमणों का आयोजन किया जा रहा है।  

error: Content is protected !!