वर्दी और पद को किया बदनाम – लूटपाट में सामिल रेवेन्यू सब इंस्पेक्टर और दो पीआरडी जवान गिरफ्तार

Share Now

श्रीनगर पुलिस ने नेपाली मूल के तीन व्यक्तियों के साथ लूटपाट करने वाले दो वर्दी धारियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान पौड़ी जनपद के गगवाडस्यूं पट्टी के राजस्व उपनिरिक्षक व दो पीआरडी के जवानों के रूप में हुई है।

https://youtu.be/-nWw9ZI-H_E

भगवान सिंह पौडी गढ़वाल

दरअसल शुक्रवार को श्रीनगर कोतवाली में नेपाली मूल के राम बहादुर ने दो वर्दीधारी समेत कुल 03 लोगों केखिलाफ मारपीट और लूटपाट करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद श्रीनगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए लूटपाट करने वाले तीनों व्यक्तियों की खोजबीन की गई। जिसकेबाद पुलिस के हत्थे ये तीनों आरोपी चढे। इनमें एक गगवाडस्यूं पट्टी का पटवारीव दो पीआरडी के जवान शामिल है। पुलिस ने इनसे लूटे गये 14 हजार रूपये व दोमोबाईल फोन बरामद किये है।

एसएसपी पौडी ने बताया कि उक्त तीनों के खिलाफ धारा 323, 392 व 34के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं उन्होनें मामले का खुलासा करने वाली टीम कोढाई हजार रूपये पुरूस्कार देने की भी घोषणा की।

उन्होनें कहा कि गगवाडस्यू का पटवारी लाॅकडाउन के दौरान श्रीनगर में क्या कर रहा था इसकी जाॅच कीजायेगी। साथ ही कोई सरकारी कर्मचारी आगे से ऐसा दुसाहस न करें इसके लिए इन तीनोंके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जायेगी।

दलीप सिंह कुंवर एसएसपी पौडी

error: Content is protected !!