पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण को हार्ट अटैक नही आया बल्कि उन्हें फूड पोइजन हुआ है। सोसल मीडिया पर पतंजलि के दिल की बीमारी से दूर रहने के नुस्खे से लेकर आचार्य के हार्ट अटैक को लेकर चल रही चर्चा को देखते हुए खुद बाबा रामदेव में ऐइम्स के निदेशक डॉ रविकांत के साथ एक साझा बयान जारी कर बताया कि जन्मास्टमी के मौके पर किसी व्यक्ति ने प्रसाद के रूप में आचार्य को जो पेड़ा खानेको दिया उसकी वजह से अचार्यमकी तबियत बिगड़ी है।पेड़े के डब्बे को जांच के लिए भेज दिया है ।
गिरीश गैरोला,
उन्होंने कहा कि 90% अब उनकी तबियत ठीक है।वही ऐइम्स के निदेशक ने भी माना कि आचार्य के सभी सिस्टम नॉर्मल है और आचार्य खतरे से बाहर है हालांकि उनके पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने में समय लगने वाला है।पूरी खबर के लिए लिंक क्लिक करें।