अनियंत्रित रफ्तार -बाइक सड़क पर और सवार गंगा की लहरों में।

Share Now

गंगोत्री राजमार्ग पर चिन्यालीसौड़ और धरासू बैंड के बीच एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर भागीरथी की लहरों में समा गया।

दुर्घटना में बाइक तो सड़क पर रुक गयी पर चालक सीधे गंगा भागीरथी में गिर गया। जो काफी तलास के बाद भी नही मिला ।

बाइक सवार का नाम गणेश सिंह नाथ पुत्र बुद्धि सिंह उम्र 37 वर्ष बताया जा रहा है और धरासू का रहने वाला था। धरासू पुलिस मौके पर है। बाइक का नंबर uk 10 9026 है।

error: Content is protected !!