अबकी बार बैंक आपके द्वार – आपको डिजिटल बनाने में कोरोना का भी योगदान।

Share Now

कोरोनावायरस के चलते भले ही लोगों में खौफ घर कर गया हो किंतु आम इंसानी जिंदगी में आधारभूत परिवर्तन के लिए हमेशा कोरोनावायरस को ही याद किया जाता रहेगा। कोरोनावायरस के चलते ही यमुनोत्री विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उनके द्वार पर मोबाइल एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देखने को मिली। अब तक सरकार ही गांव के द्वारा आ रही थी अब डिजिटलाइजेशन के इस युग में बैंक भी ग्रामीणों के द्वार पहुंच रहा है। यमुनोत्री विधानसभा के इन ग्रामीणों ने अपने विधायक केदार सिंह रावत को और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

गिरीश गैरोला

वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना (Covid-19) के दृष्टिगत, माननीय विधायक यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र श्री #केदार #सिंह #रावत के निर्देश के क्रम में जिला सहकारी बैंक लि०, उत्तरकाशी की मोबाइल ए०टी०एम० वैन से सोमवार को विकास खंड चिन्यालीसौड़ के दिचली, तुल्याड़ा, खालसी,जोगथ क्षेत्रांतर्गत लॉकडाउन के कारण स्थानीय जनता की वित्तीय समस्याओं के समाधान हेतु, बैंक द्वारा माइक्रो ए०टी०एम० के माध्यम से वित्तीय लेन-देन करवाया गया। लोगों को महामारी के कठिन समय में इस सेवा का लाभ लेने हेतु जागरूक किया,,वास्तव में दूरस्थ क्षेत्रों के आमजनमानस के लिए नकदी निकासी हेतु सरकार का यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है,,उक्त ए०टी०एम० वैन के माध्यम से स्थानीय लोगों ने अपने गाँव में ही रुपये निकालने की सुविधा द्वारा आज चिन्यालीसौड़ ग्रामीण मंडल में ग्रामीणों द्वारा 2लाख 77हजार रुपये की निकासी की गई।
क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु माइक्रो एटीएम के माध्यम से वित्तीय लेन देन की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु विधायक केदारसिंहरावत एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष

विक्रमसिंहरावत जी का हृदय से बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

error: Content is protected !!