अवैध खनन का ऐसा ढूंढ लिया इलाज।

Share Now

अवैध खनन पर लगाम के लिए डीएफओ महातिम यादव ने बनाई स्पेशल टीम,
एसओजी की तर्ज पर करेगी काम।

शैलेन्द्र सिंह

लालकुआं। अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए वन महकमा मुस्तैद दिखाई दे रहा है यहां हल्द्वानी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव के निर्देशन पर उनके डिवीजन की विभिन्न रेंजो में नियमित गश्त की जा रही है इसके अलावा एक फारेस्ट एसओजी टीम का भी गठन किया गया है जो अवैध खनन और अवैध वन संपदा के दोहन की शिकायत मिलने पर 15 मिनट के भीतर मौके पर पहुंचेगी। वही आज सुबह भी अवैध खनन की शिकायत मिलने पर डीएफओ महातिम यादव ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र का दौरा किया और अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर ट्रॉली को भी सीज कर छकाता रेंज परिसर में खड़ा करवा दिया। पूरे मामले पर जानकारी देते हुए हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ महातिम यादव ने बताया कि अवैध खनन पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा रही है जिसके लिए एक फॉरेस्ट की एसओजी टीम का भी गठन किया गया है जो नियमित गश्त के साथ-साथ शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करेगी उन्होंने। बताया कि उनके द्वारा भी लगातार वन क्षेत्र में गश्त की जा रही है और अवैध खनन रोकने के लिए तराई पूर्वी और तराई केंद्रीय वन प्रभाग से भी सामंजस्य स्थापित किए गए हैं ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा है कि अवैध खनन में लिप्त लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

error: Content is protected !!