टिहरी जनपद की देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर तहसील क्षेत्रान्तर्गत अलकनन्दा नदी के किनारे इन दिनों अवैध खनन जोरों पर है,यहां जुयालगढ़
गाँव के पास खनन माफिया आबंटित पट्टे की तय सीमा से बाहर निकलकर जमकर अवैध खनन कर सरकार को राजस्व का चूना तो लगा ही रहे हैं ,साथ ही यह अवैध ख़नन पर्यावरण और पेयजल योजना के लिये भी खतरा बनता जा रहा है ।
भगवान सिंह पौडी
पास ही पम्पिंग पेयजल योजना का पम्पिंग स्टेशन है ,जो अवैध खनन से होने वाले भूस्खलन से कभी भी ढह सकता है,खनन माफिया दिन-रात जुयालगढ़ गांव के पास अपनी सीमा से बाहर जाकर नियम कायदों की धज्जियां उड़ा रहे हैं,बावजूद इन सबके टिहरी जिला प्रशासन गहरी नींद मैं सोया हुआ है,जिसका फायदा खनन माफिया जमकर उठा रहे हैं।
अवैध खनन के इस मामले को प्रशासन के संज्ञान में लाने पर वो अब खनन माफियाओं पर कार्यवाही की बात कर रहा है ,जिला प्रशासन ने आश्वासन देते हुए बताया है कि टीम को मौके पर भेजकर इस मामले की पड़ताल की जायेगी और अगर वाकई जुयालगढ़ गाँव में खनन कारोबारी अपनी सीमा से बाहर निकलकर अवैध खनन करते हुये पाये गये तो उन पर नियम कायदों के अनुसार उचित कार्रवाई की जायेगी।