अवैध निर्माणों पर एमडीडीए हुआ सख्त, डूंगा, बिधौली में 10 बीघा पर हुई अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

Share Now

देहरादून। शहर में हो रहे अवैध निर्माणों पर एमडीडीए ने सख्त रूख अपना लिया है। जिसके चलते अवैध निर्माण को ना केवल ध्वस्त किया जा रहा है बल्कि अनाधिकृत रूप से संचालन होने वाले भवनों को सील भी किया जा रहा है। इसी क्रम में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए विनोद कुमारी जोशी पत्नी जीडी जोशी , सुरभि गोयल पत्नी अरुण गोयल, कीर्ति वाधवा पत्नी एससी वाधवा ने डूंगा , बिधौली में लगभग 10 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग कर ली थी जिसको प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त कर दिया।

गिरीश गैरोला

इस कार्रवाई में प्राधिकरण के सहायक अभियंता जीसी भट्ट तथा अवर अभियंता आरके बहुगुणा एवं अन्य लोग तथा पुलिस बल मौजूर रहा। एक अन्य प्रकरण में कार्रवाई करते हुए विवेक अग्रवाल ने ओल्ड डालनवाला क्षेत्र में बनाए अवैध तीन मंजिला भवन जिसमें कि भूतल पर रेस्टोरेंट संचालित किया जा रहा था को भी सील कर दिया गया। प्राधिकरण टीम का नेतृत्व सहायक अभियंता एमके जोशी ने किया तथा अवर अभियंता विनोद चैहान अन्य कर्मी एवं पुलिस बल भी मौजूद रहा।  

error: Content is protected !!