आंगनबाड़ी को दिया स्मार्ट फोन चलाने का प्रशिक्षण

Share Now

विकासनगर। राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत बाल विकास विभाग की ओर से बरोटीवाला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कामकाज के लिए स्मार्टफोन दिए गए हैं। स्मार्ट फोन में विभाग की एप डाउनलोड की है। बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर ब्राह्मी तोमर ने बताया कि बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट तरीके से काम करने के लिए स्मार्ट फोन देने के साथ ही फोन का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

गिरीश गैरोला

स्मार्ट फोन में आईसीडीएस का कॉमन एप्लीकेशन साफ्टवेयर डाउनलोड है। इससे विभाग और कार्यकर्ताओं के बीच पारदर्शिता रहेगी। दूसरी ओर, अभी तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं एवं नवजातों के टीकाकरण, घरों का सर्वे, वितरण पंजिका जैसे ग्यारह रजिस्टर बनाने पड़ते थे। जिन्हें व्यवस्थित करना मुश्किल था। विभाग की ओर से दिये गए स्मार्टफोन से सारे कामों की एंट्री ऑनलाइन की जाएगी। इस दौरान उषा, रचना, कमला, बिंद्रा, साजिया, रक्षा, सरिता आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!