विकासनगर में पिछले लगभग 52 दिनों से धरने पर बैठी आंगनवाडी कार्यकत्रीयों ने आंदोलन को उग्र रूप देते हुए ब्लॉक परिसर में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान का घेराव कर दिया। हम आपको बता दें कि क्षेत्रिय विधायक मुन्ना सिंह चौहान जब से आंगनवाड़ी धरने पर बैठी हैं तब से एक बार भी उनसे मिलने या उनकी मांगो को सुनने नहीं पहुंचे।
जिस पर आक्रोशित आंगनवाड़ियों ने आज ब्लॉक में पहुंचते ही विधायक मुन्ना सिंह चौहान को घेर लिया और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी विधायक को सौंपा। 3 से 4 घंटे इंतजार के बाद ब्लॉक परिसर में पहुंचे विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने खुद को घिरा हुआ देख आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सरकार से मिलकर उनकी मांगों का निस्तारण किया जाएगा।
विकासनगर।
रिपोर्ट : जितेंद्र नगवाल
विधायक ने कहा क्योंकि आंगनवाड़ी कार्यकत्री केंद्र द्वारा संचालित प्रोग्राम का हिस्सा है। तो इस पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर ही कुछ निर्णय लेंगे और उसके साथ ही आंगनवाड़ी के मानदेय में बढ़ोतरी करने पर विचार किया जाएगा।