आंगनवाड़ियों की निडरता के फैन हुए मनीष – धरने को दिया समर्थन।

Share Now

डुंडा उत्तरकाशी।।

अपनी मांगों के समर्थन में 54 दिनों से धरने पर बैठी आंगनवाडी कार्यकत्रियों की राह में आने वाली बड़ी बड़ी मुस्किलो को दूर करते हुए आगे भी डटे रहने के संकल्प से उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा अत्यधिक प्रभावित हुए है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कांग्रेश शासन काल में भी हड़ताल में रही लेकिन वर्तमान सरकार तो बातचीत को भी तैयार नही दिख रही है।

आज दिनाक 31/1/2020 शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री/मिनी कार्यकत्री संगठन द्वारा वेतन वृद्धि सहित अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में प्रदेश व्यापी हड़ताल के चलते जनपद इकाई उत्तरकाशी में भी पिछले 54 दिनों से भी अधिक समय से धरना प्रदर्शन चल रहा है। धरना स्थल पर आज सदस्य जिला पंचायत मातली बरसाली मनीष राणा जी ने आज एक बार फिर अपना बतौर समर्थन हड़ताली आंगनबाड़ी कर्मियों को दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की निरंकुश तानाशाही सरकार ने तुगलकी फरमान देकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री हमारी बहनों का निलंबन कर नारी शक्ति का घोर अपमान किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी निरंकुश सरकार के खिलाफ आंगनबाड़ी बहनों की एकजुटता और निडरता काबिले तारीफ है।

error: Content is protected !!