आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने पर पूर्व सांसद के भांजे पर मुकदमा

Share Now

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया में धार्मिक भड़काऊ पोस्ट वायरल करने पर एक युवक पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी युवक रूद्रपुर का रहने वाला है ओर वह बीजेपी के पूर्व सांसद का भांजा बताया जा रहा है।

रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले युवक को सोशल मीडिया में धर्म विशेष पर टिका टिप्पड़ी करना भारी पड़ गया। कोतवाली पुलिस ने मामले में धर्मिक उन्मात फैलाने का केस दर्ज कर लिया है। दरसल एनएच 74 के चौड़ीकरण को लेकर मस्जिद को कमेटी द्वारा शिफ्ट किया जा रहा है। इस दौरान रूद्रपुर के रहने वाले ऋषि कंकड़ ने मस्जिद का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में डाल दिया। साथ ही उसकड द्वारा वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। जिसके बाद मस्जिद कमेटी द्वारा कोतवाली पहुच कर मामले में आपत्ति जताते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जाच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पूर्व सांसद बलराज पासी का भांजा है।

वही एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि धर्म विशेष पर आपत्ति जनक वीडियो एक युवक द्वारा सोशल मीडिया में डाली गई थी। वीडियो को शिकायत पर तत्काल डिलीट करा दिया गया है। और आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जाच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!