बड़कोट में आयोजित कानूनी शिविर में नैनीताल हाईकोर्ट के जज मनोज तिवारी ने ग्रामीण लोगों को सरकार की ओर से दी जा रही निशुल्क कानूनी सहायता के बारे मे जानकारी देते कहा की जो लोग गरीब हैं और कानूनी मामलों मे वकील नहीं कर पाते, उनके लिए विधिक प्राधिकरण की ओर से फ्री मे वकील मुहैया कराया जाता है। इस दौरान शिविर मे पहुंचे लोगों ने हाईकोर्ट के जज से मौके पर कानूनी सहायता से जुड़े सवाल जवाब भी किए। जज ने ग्रामीणों के सवालों का जवाब देते हुए निशुल्क सहायता का अधिक से अधिक फायदा उठाने की अपील की।
बड़कोट के राजकीय इन्टर कॉलेज मे उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर की अध्यक्षता करते हुए हाईकोर्ट के जज मनोज तिवारी ने प्राधिकरण की ओर से दी जा रही निशुल्क कानूनी सहायता की तमाम जानकारी दी। निशुल्क कानूनी सहायता क्या है और इसका लाभ कैसे लिया जा सकता है इसको लेकर स्थानीय लोगों मे खासी दिलचस्पी देखी गई, ग्रामीणों ने जज से कानूनी सहायता से जुड़े सवाल जवाब भी किया और मौके पर ही अपनी दुविधाओं को दूर किया.
इस मौके पर विधिक साक्षरता शिविर में माननीय न्यायमूर्ति ने कान से कम सुनने वाले 11 लाभार्थियों को मशीन वितरित की। ताकि वे लोग मशीन के जरिये सुन सकें। जिसमें सरत सिंह नेगी,सतवीर, निवासी साड़ा,पद्मा देवी, कृष्णा देवी,कामना, ग्राम कृष्णा, विरेंद्र सिंह, सुमत लाल, ग्राम - पौंटी, पिनाठी देवी, ग्राम - कृष्णा, ओम प्रकाश ग्राम कुणिण्डा, प्रमोद ग्राम - मसालगांव, भगवती, सन्तु, ग्राम उपराडी, राजेश्वर प्रसाद ग्राम -भटिया शामिल थे। तथा दिव्यांगजन प्रियांशु ग्राम - नन्दगांव को व्हीलचेयर प्रदान की गई। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंर्तगत दो लाभार्थियों को 10 एवं 4 लाख के चेक भी वितरित किए। काश्तकार सरोज भंडारी को पावर विन्डर वितरित किया।
माननीय न्यायमूर्ति ने विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टालों का भी अवलोकन किया
सदस्य सचिव आरके खुल्बे ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन व वंचितों को न्याय मिले। तथा न्याय दिलाना प्राथमिकता है। निश्चित रूप से ऐसे शिविरों के माध्यम से हर स्तर पर व्यापक रूप से वंचितों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। मंशा यही है कि धनी व्यक्ति को न्याय मिल जाता है जबकि आमजनता को नही। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु राष्ट्रीय स्तर पर नालसा,राज्य स्तर पर सालसा व जनपद स्तर पर डीएलएस का गठन किया गया है
कार्यक्रम का संचालन सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी दुर्गा शर्मा ने किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत,मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार,एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी,सीवीओ डॉ प्रलंयकरनाथ, बार एसोसिएशन अध्यक्ष पुरोला रविन्द्र सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी,एडवोकेटगण उपस्थित थे।