उत्तरकाशी – जाले लगने से पहले से ओलावृष्टि से बर्बाद किसानों की फसल

Share Now

बागवानों व किसानों पर टूट पड़ा ओलों का कहर

https://youtu.be/4KFdbVyjBS0

https://youtu.be/4KFdbVyjBS0
गडुगाड पट्टी के खेड़मी ग्राम पंचायत में ओलों ने तोड़दी किसानों के सपने ।

लगभग दो घण्टे लागातार ओलों के गिरने से क्षेत्र से जुड़े तमाम गांव में ओलों ने मटर,सेब बागवानों को भारी क्षति पहुंचने से किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई है। जहां आजकल मौसम की मार से परेशान किसान उद्यान विभाग से बागवान जाल उठाकर पैदल चढ़ाई चढ़कर ढो रहे थे जिन्हें ओलो से बचाने के लिए सेव के पेड़ो पर लगाया जाना था जाल लगने से पहले मौसम ही किसानों की पसीने की कमाई।पर ओलो ने पानी फेर दिया ।

सिंगतूर पट्टी के ऊँचाई वाले सेव बागवान व खेड़मी, जीवाणू,देवजानी, डाण्डागांव,रमालगांव, डोभालगांव, रास्ती,विंगसारी,खरसाडी,माती गांव आदि गांव में ओलों ने किसानों के चेहरे फीके कर दिये।
ग्राम प्रधान खेड़मी जिला प्रधान संगठन मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि यहां कुछ ही समय है जब किसान अपनी फसल निकाल सकते है।नही तो अधिकांश यहां के किसानों को मौसम की मार पड़ती है,सरकार व प्रशासन स्तर से यहां के किसान मुआवजे की मांग करते आ रहे हैं, पर कभी किसान के माथे का पसीना पोछने की भी कोशिश नहीं की गई

error: Content is protected !!