उत्तरकाशी जिला मुख्यालय मे टेंडर खुलने से पहले ही विभाग ने न सिर्फ ठेकेदार तय कर लिया बल्कि टेंडर खुलने से तीन दिन पूर्व ही ठेकेदार ने कलेक्ट्रेट मे काम भी सुरू कर दिया | बताते चले कि 01 फरवरी को टेंडर खुलने के बाद ठेकदार का नाम तय होना था पर 30 जनवरी को मौके पर निर्माण कार्य होता देख बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ने डीएम से लिखित शिकायत की जिसके बाद डीएम ने कार्य रुकवाने का भरोसा दिलाया है | बड़ा सवाल ये है कि क्या अब सभी कागजी दस्तावेज़ नियम अनुसार पूरे किए जाएंगे? और ठेकेदार पूर्व निर्धारित रहता है या कोई और ये देखना भी दिलचस्प होगा |
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय डीएम कार्यालय कलक्ट्रेट मे नाली मरम्मत का कार्य 1,80,000रु तथा कलेक्ट्रेट भवन मे सौंदर्यीकरण और रंग रोगन कार्य किया जाना है जिसके लिए अवस्थापना खंड उत्तरकाशी द्वारा 16 जनवरी को एक समाचार पत्र मे सीमित निविदा सूचना पत्रांक 78 के आधार पर प्रकाशित की गयी है | टेंडर सूचना मे स्पष्ट लिखा गया है कि 16 जनवरी से 01 फरवरी 2021 तक टेंडर की बिक्री की जाएगी और उसी दिन 01 फरवरी को साय 4 बजे विभाग के कार्यालय मे मौजूद के सामने निविदाए खोली जाएगी |
अभी टेंडर फार्म बिक ही रहे है टेंडर खुलने से दो- तीन दिन पहले ही ठेकलेदार ने कलेक्ट्रेट मे कार्य सुरू भी कर दिया है |
बहुजन पार्टी के जिलाध्यक्ष विजयपाल टंगानी ने डीएम उत्तरकाशी को शिकायती पत्र लिख कर डीएम के नाक के नीचे नियम विरुद्ध हो रहे ठेकेदारी कार्य पर आश्चर्य व्यक्त किया है | उन्होने कहा कि जिला मुख्यालय पर डीएम की नाक के नीचे नियम – कानून की ऐसे धज्जिया उड़ाई जा रही है तो सुदूर इलाको कि स्थिति खुद समझी जा सकती है