14 जनवरी से शुरू होगा बाराहाट का थौलु।
कण्डार देवता व हरि महाराज के ढोल के सानिध्य में मुख्य अतिथि डॉ रमेश पोखरियाल निशंक मानव मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार के हाथों से उद्घाटन होना है।
गिरीश गैरोला
मकर संक्रांति 14 जनवरी से शुरू होने जा रहे पौराणिक माघ मेले की तैयारियां इन दिनों जोरों पर है। दीपक बिजलवान अध्यक्ष जिला पंचायत ने मेला स्थल रामलीला मैदान पहुंचकर माघ मेले की तैयारियों का जायजा लिया । उन्होंने मेले से जुड़े अधिकारियों को मेला स्थान पर स्थलों पर तैयारियों को लेकर कमियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए ।
अध्यक्ष द्वारा समस्त घाटों का निरीक्षण कर संबंधित विभागों को सुधारी करण करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं अध्यक्ष जिला पंचायत ने बताया कि माघ मेले में इस बार स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका दिया जाएगा वहीं मेले को आकर्षक बनाने के लिए बड़ाहाट के स्थानीय निवासियों द्वारा पारंपरिक कण्डार देवता रथयात्रा जिसे हाथी स्वांग कहा जाता है का प्रस्तुतिकरण होगा साथ ही रंवाई – जौनसार , जौनपुर बाबर के सांस्कृतिक कार्यक्रम और सरनौल का पांडव नृत्य के साथ प्रसिद्ध गायक किशन महिपाल, संगीता धौंडियाल, महेंद्र चौहान , सनी दयाल , मनोज सागर , सीमा चौहान, सदानंद विश्वास कथक नृत्य कवि सम्मेलन व रेशमा शाह आदि कलाकारों के कार्यक्रम के साथ मौत का कुआं झूला चरखी आदि खेल तमाशा विभिन्न विभागीय स्टॉल के साथ शहीद सैनिकों के परिवारों को सम्मानित करने का भी कार्यक्रम है । माघ मेला पहली बार सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में संपन्न होगा , जिसमें मेले में महिलाओ को किसी प्रकार लूट लूट व असुरक्षा की भावना महसूस नहीं होगी । जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, प्रदीप भट्ट, प्रदीप कैंतुरा आदि ने बताया इस बार पौराणिक मेले की जिम्मेदारियों को थामने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।
