उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में विदेश से आये एक व्यक्ति को कॅरोना वायरस से संदिग्ध पीड़ित होने पर चिन्यालीसौड़ अस्पताल के अलग वार्ड में रखा गया है। ब्लड की जांच रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्यवाही की जयेंगी तब तक सम्वन्धित विभाग अलर्ट हो गया है।
गिरीश गैरोला
डुंडा के एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि जब उक्त व्यक्ति जब (कीनिया) विदेश से आया था उस वक्त एयरपोर्ट पर भी सघन चेकिंग अभियान में कुछ नही मिला था, अब क्योंकि उक्त व्यक्ति को खासी बुखार जुखाम की शिकायत पर संभावित कॅरोना वायरस से पीड़ित होने की संभावना को देखते हुए भर्ती कराया गया है, उनका ब्लड सेम्पल हल्द्वानी लैब जांच के लिए भेजा जाएगा उसके बाद ही कुछ कहना संभव हो सकेगा। फिलहाल मरीज को एम्स में भेजने कज तैयारी चल रही है।
