छात्र संगठन की राजनीति में दखल को देखते हुए एबीवीपी छात्र संगठन को अब तक आप जिस रूप में देखते आए हैं उससे हटकर रूप देखने को मिला है जब पर्यावरण जैसे राष्ट्रीय मुद्दे पर छात्र संगठन राजनीति से दूर एक कैंपेन चलाए हुए हैं जिसमें 100 स्थानों पर एक साथ एक लाख पेड़ एक दिन में ही रु जाने का लक्ष्य रखा गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रास्ट्रीय संगठन मंत्री श्री श्रीनिवास जी का कहना है कि

हिमाचल प्रदेश ABVP कार्यकर्ताओं का जितना भी अभिनंदन किया जाए वह कम ही होगा।
देवभूमि हिमाचल मे वर्षो से छात्रों को राष्ट्रीय कार्य मे लगाने का एक निरन्तर प्रयास परिषद कर रही है।
कभी-कभी बाहर से देखने से या परिषद को ठीक से नही जानने वालों को लगता है कि परिषद का काम केवल जिंदाबाद मुर्दाबाद करना है।
अंकित तिवारी
परन्तु वास्तव में यह सामान्य छात्र-छात्राओं को सामाजिक सवेंदनाओ से परिपूर्ण बनाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।
आप सोचिये एक छात्र संगठन देवभूमि के पर्यावरण को लेकर केवल चिंता व्यक्त नही करता अपितु वृक्षारोपण का जनांदोलन खड़ा कर देता है।
जब इरादे नेक हो,संगठन की ताकत हो,योजना सही हो
और लक्ष्य को प्राप्त करने वाली कार्यकर्ताओ की सामूहिक शक्ति हो
तो सफलता कदम चूमती ही है।
परिषद की प्रांत टोली ने निर्णय लिया कि हम एक दिन में 100 स्थानों पर एक लाख पेड़ लगाएंगे।
नीचे की इकाई तक के कार्यकर्ता तक योजना की चर्चा हुई।
और शुरू हो गया योजना को सिरे चढ़ाने का अभियान।
यानी
पूर्व योजना पूर्ण योजना और किर्यान्वयन।
27 जुलाई को सम्पूर्ण हिमाचल के 74 स्थानों पर एक साथ अभियान
20316 कार्यकर्ता
71153 पेड़।
देवभूमि हिमाचल विद्यार्थी परिषद के यशस्वी नेतृत्व एवम सभी कार्यकर्ता बहनो भाइयो को अभिनंदन।
निश्चय ही abvp का यह अभियान देवभूमि में एक नई हरित क्रांति का सूत्रपात करेगा।


