एक पिया तो छूट, दो लिया तो लूट।

Share Now

एक के साथ एक फ्री का शराब के धंदे में कोई चांस नही है। जी हाँ उत्तराखंड प्रदेश में राजस्व का सबसे बड़े जरिये के रूप में सामने आ रहा आबकारी विभाग न तो खुल कर शराब पीने के लिए लोगो से आग्रह कर सकता है और न शराब छोड़ने के लिए ही अभियान में शामिल हो सकता है। दरअसल देव भूमि उत्तराखंड में आबकारी विभाग की स्थिति समुद्र मंथन के दौरान नील ग्रीवा शिव की तरह हो गयी है। राजस्व के सबसे बड़े सोर्स होने के चलते ऐसा हो रहा है तभी तो पूर्व में दो बोटल शराब के साथ चलने पर अपराध की श्रेणी में नही आता था अब इसे बढ़ाकर 9 लीटर जो करीब एक पेटी शराब के बराबर ही होता है पर छूट दे दी गयी है। इससे शराब की खपत बढ़ी तो है किंतु अन्य व्यवसाय की तरह एक के साथ एक फ्री जैसा कोई आफर नही चला सकते , विपक्ष को मुद्दा मिल जाएगा। यहाँ तो उल्टा ही है एक पेटी है तो चलेगा पर दो पेटी में पकड़ा जाएगा।

गिरीश चंदोला

थराली।थाना पुलिस थराली ने दो पेटी अंग्रेजी शराब के सांथ एक व्यक्ति को देवाल के लोहाजंग से गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर सायं पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि देवाल के लोहाजंग मे एक व्यक्ति 2 पेटी शराब के साथ है। शराब सम्भत किसी गाँव मे ले जाई जा रही है। सूचना पर पुलिस चौकी देवाल के प्रभारी जगमोहन सिंह पड़िहार,कॉन्स्टेबल महेश त्यागी ओर रजनीश ने दबिश दी। इस दौरान बख्तावर सिंह पुत्र पान सिंह निवासी मुन्दोली के पास से अवैध शराब बरामद की गयी । मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुभाष जखमोला ने बताया कि
अभियुक्त के विरुद्ध थाना थराली में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

error: Content is protected !!