देहरादून। एनसीसी निदेशालय उत्तराखण्ड द्वारा आज 71वें एनसीसी दिवस को एनसीसी निदेशालय में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व कई स्कूल कालेजों के कुलपति, प्रधानाचार्य, सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर एनसीसी निदेशालय अपर महानिदेशक मेजर जनरल सुधीर बहल ने कहा कि युवाओं को माडल नागरिक बनाने व राष्ट्र निर्माण में एनसीसी की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने बताया कि यह धारणा गलत है एनसीसी मुख्य रूप से रक्षा सेवाओं में शामिल होने के लिए इच्छुक युवाओं के लिए ही है।
गिरीश गैरोला
उन्होंने कहा कि व्यक्तित्व विकास, जीवन कौशल का ज्ञान और चरित्र निर्माण जो एनसीसी प्रशिक्षण के माध्यम से होता है यह किसी भी पेशे में एक कैडिट को सफलता दिलाता है। उन्होेने विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्तराखण्ड निदेशालय द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी कैडेट्स को बधाई दी।
सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एनसीसी कैडटस को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और युवाओं को संवारने में एनसीसी द्वारा निभाई जा रही भूमिका की सराहना की। उन्होने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार एनसीसी गतिविधियों को सभी सहायता प्रदान करती रहेगी। एनसीसी कैडेट्स और कर्मियों को मुख्यमंत्री द्वारा संगठन के लिए उत्कृष्ठ उपलब्धियों और समर्पित सेवा के लिए सम्मानित किया।
