गढबोर चारभुजा के दर्शन करने के लिए वैन लेकर गए दो
परिवारों के आठ लोगो की वैन में ही एसिड से जलने से दर्दनाक मौत हो गयी। ओवरटेक कर निकलने के प्रयास में एसिड से भरा टैंक वैन पर पलट गया हादसे में दो परिवारों के 8 लोगो की मौत हो गयी।
अंकित तिवारी,
शाहपुरा (भीलवाड़ा) राजसमंद जिले के देसूरी की नाल पंजाब मोड पर शुक्रवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने शनिवार को शाहपुरा कस्बे को रूला दिया।
कस्बे में रहने वाले दो परिवार के आठ जनों की एक साथ अर्थियां सुबह उठी तो हर आंखें नम हो गई। कंधे देने वालों की रूह कांप गई।
शुक्रवार दोपहर में नाकोड़ा जी जा रहे थे। देसूरी की नाल के निकट ओवरटेक के प्रयास में एसिड से भरा टैंकर वैन पर पलट गया।
इससे वैन में सवार मुकेश अग्रवाल, उसकी पत्नी ममता, बेटा यश व दर्शिल तथा मुकेश का दोस्त पंकज, उसकी पत्नी संगीता, बेटी अंगना व अनन्या तथा मुकेश के साढू का पुत्र नीमच निवासी जयंत अग्रवाल की मौत हो गई।
घटना का पता चलते ही शाहपुरा में शोक की लहर छा गई। देर रात आठ जनों के शव शाहपुरा पहुंचे जबकि जयंत का शव नीमच भेजा। शाहपुरा में आठों शव सुबह उनके घर पहुंचा। रातभर आंखों में आंसू समेटे बैठे परिजनों के धैर्य के सब्र का बांध टूट गया। आंसूओं का सैलाब उमड़ पड़ा। परिजनों को संभालना भारी पड़ गया।
