देहरादून। उत्तराखंड में एक दिसंबर से चल रहे ऑपरेशन स्माइल में 351 गुमशुदा लोगों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया। इनमें 180 बच्चे, 110 महिलाएं और 61 पुरुष शामिल हैं। उत्तराखंड को छोड़कर बरामद होने वाले सबसे ज्यादा लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस का यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा।
गिरीश गैरोला
पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार के निर्देश पर गुमशुदा लोगों की तलाश में एक दिसंबर से दो माह का अभियान शुरू हुआ था। ऑपरेशनन स्माइल के तहत देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में पांच-पांच टीमें और अन्य नौ जिलों में दो-दो टीम बनाई गईं थीं। डीजी अशोक कुमार ने बताया कि बरामद हुए 351 लोगों में से 214 की गुमशुदगी दर्ज थी, जबकि 137 के संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं थी। इनमें उत्तर प्रदेश के 12, राजस्थान के दो, नई दिल्ली के तीन, बिहार और छत्तीसगढ़ का एक-एक गुमशुदा है। ऑपरेशन स्माइल में सबसे ज्यादा 38 महिलाएं हरिद्वार से बरामद हुईं। ऊधम सिंह नगर से 19 और नैनीताल से 16 महिलाएं मिली हैं। सबसे ज्यादा 34 गुमशुदा बच्चाें की बरामदगी ऊधम सिंह नगर में हुई है। हरिद्वार में 24, नैनीताल में 18, देहरादून में 11, टिहरी में 24 और चंपावत 27 बच्चें पाए गए हैं। जीआरपी ने ट्रेनाें की तलाशी में 18 बच्चों को बरामद किया है। इसी तरह 26 गुमशुदा पुरुष हरिद्वार टीम ने बरामद किए।
