ऑफिस छोड़ भाग खड़े हुए जल संस्थान कर्मी

Share Now

उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में विगत 10दिनों से पीने के पानी की किल्लत बनी हुई है। परेशान वार्ड 4 के निवासियों, होटल व्यवसाई, और व्यापारी अपनी शिकायत लेकर जल संस्थान के स्थानीय कार्यलय में पहुंचे तो संस्थान के कर्मचारी ऑफिस खुला छोड़ भाग खड़े हुए।

नाराज लोग के विरोध प्रदर्शन के बाद संस्थान के अधिशाषी अभियंता से स्थानीय लोगों ने बात की तो उन्होंने आल वेदर रोड निर्माण पर ही ठीकरा फोड़ दिया।वार्ड सभासद नरेंद्र नेगी की माने तो पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है किन्तु संस्थान के पास डिस्ट्रीब्यूशन का उचित समाधान नहीं है।गुस्साए लोगों ने चेतावनी दी है कि24घंटे तक पानी सुचारू नहीं किया गया तो से भूख हड़ताल को मजबुर होंगे।

error: Content is protected !!