बुडोगी टि0ग0 में तीन माह का फैशन डिजाइनिंग (सिलाई एवं कढ़ाई) पर आधारित उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
बुडोगी में ओएनजीसी द्वारा वित्त पोषित एवं समृद्ध मिशन सोसाइटी द्वारा आयोजित फैशन डिजाइनिंग (सिलाई एवं कढ़ाई) पर आधारित उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सीडीओ आशीष भटगांई ने किया। उन्होने कहा इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वरोजगार को बढ़ावा देंगे और इन सभी प्रशिक्षणार्थियों को सरकार की अन्य योजनाओं से जोड़ा जायेगा।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान त्रेपन सिंह चैहान ने सीडोओ आशीष भटगांई का आभार जताते हुये ग्राम सभा को अन्य योजनाओं से जोड़ने का आग्रह किया। इस अवसर पर संस्था के सचिव सुभाष सकलानी ने बताया कि ओएनजीसी द्वारा वित्त पोषित समृद्ध मिशन सोसाइटी द्वारा बुडोगी गांव की 30 महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई पर आधारित उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने कहा ओएनजीसी एवं समृद्ध मिशन सोसाइटी का उदेश्य सीएसआर फण्ड के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ना है साथ ही इन्हें आत्म निर्भर बनाना है ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अर्थिक रूप से मजबूत बन सके साथ ही ओएनजीसी के माध्यम से संस्था तीन माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के पूर्ण होने पर प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को एक-एक सिलाई मशीन देगी ताकि उनके पास संसाधनों का अभाव न हो।
इस मौके पर ग्राम प्रधान त्रेपन सिंह चैहान, संस्था अध्यक्ष गौरव डोभाल, संस्था के मुख्य परामर्शदाता विनोद डोभाल, स्कोलर्स फाउण्डेश के अध्यक्ष दिनेश नकोटी, क्षे.प.सदस्य हितेश चैहान, रानी चैहान, आरती चैहान, पूजा, रचना, ममता, विनीता, गुडडी, शीला, रेखा, सीमा, शुशीला, रेनू, अमीता,पर्मिला, बबली, संजना, सुनीता, बीना, सरिता, विजय लक्ष्मी, आदि मौजूद रहे।