कानून का सम्मान करें नई पीढ़ी – एसपीसी में छात्रों ने लिया पुलिस कार्यालय का जायजा

Share Now

Student Police cadet Project (SPC) के अन्तर्गत छात्रों को दिया गया आउटड़ोर प्रशिक्षण
पुलिस अधीक्षक कार्यालय की कार्यप्रणाली की दी गयी जानकारियां

कानून सिर्फ तोड़ने के लिए होते है इस धारणा को बदलने के लिए और नई पीढ़ी को कानून का सम्मान करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा एक नई पहल सुरु की गई है जिसमे छात्रों को पुलिस आफिस की सभी शाखा से परिचित करते हुए पुलिस कार्य प्रणाली के बारे में बताया गया और डायल 112 और महिला हेल्प लाइन के बारे में जागरूक किया गया।

गिरीश गैरोला

छात्र/छात्राओं को सामाजिक रूप से कानून का पालन करने वाला जिम्मेदार नागरिक बनाने तथा उनमें सामाजिक दायित्व, सेवा भावना,सद्भावना को बढ़ावा देने के उदेश्य से डीएम और एसपी उत्तरकाशी के दिशा निर्देशन मे जनपद में संचालित Student Police Cadet Project (SPC) के तहत आज दिनांक- 31/01/2020 को महिला उप निरीक्षक गीता के नेतृत्व में आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी के छात्रों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय उत्तरकाशी में आउटडोर प्रशिक्षण दिया गया।
आउटडोर प्रशिक्षण के दौरान सभी छात्रों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय उत्तरकाशी में श्री पंकज भट्ट,पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी व सभी शाखाओं से रूबरू कराते हुये सभी शाखाओं के कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही सभी को डायल 112 व महिला हेल्प लाइन के संबंध में जागरूक किया गया।

आउटड़ोर प्रशिक्षण के दौरान, आदर्श कीर्ति इण्टर कॉलेज उत्तरकाशी के अध्यापक श्री अखिलेश व्यास मौजूद रहे।

     

error: Content is protected !!