उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ की तरफ आती कार के नगुण के पास ब्रेक डाउन होने पर चालक ने कार को पहाड़ी से टकरा दिया
जिसके बाद कार सड़क पर ही पलट गई कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं हालांकि कार को हल का नुकसान हुआ है। चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया यदि कार नीचे की तरफ गिरती तो खाई के साथ बड़ा हादसा हो सकता था


