कोरोना के खिलाफ मुख्य द्वार चिन्यालीसौड़ में खड़ी है पर्यावरण मित्रों की सेना – हम होंगे कामयाब

Share Now

नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के इंटर कॉलेज में बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों के वाहनों को, पालिका के सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान, अपनी पर्यवारण मित्रों की टीम के साथ दिन रात ड्यूटी निभा रहे है। सभी गाड़ियों को सेनिटाइजर करने के साथ इंटर कॉलेज के सम्पूर्ण एरिया में पालिका के पर्यवारण मित्रों के सहयोग से सफाई कर बहार से आने वाले लोगों के लिए सोसाल डिस्टनसिंग के गोले बनाने और उसका अनुपालन कराने में रात दिन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

प्रतिदिन सुबह से रात तक अपनी पूरी टीम के साथ बराबर उनके साथ खड़े रहा कर उनका मनोबल बढ़ा भी बढ़ाने का काम कर रहे हैं , ताकि गलती से भी कोई एक व्यक्ति भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो तो उसकी एक छोटी सी भूल अन्य लोगों को ना भुगतनी पड़े ।

पालिका के सफाई निरीक्षक की टीम में पर्यवारण मित्रों के साथ ड्राइवर दीपेन्द्र बिष्ट भी सुबह से रात तक पूरी टीम के साथ बराबर हाथ बढ़ा रहे हैं । पूरे जोश खरोश के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रही पर्यावरण मित्र की टीम ऐसे ही काम करती रही तो करो ना के खिलाफ एक दिन निश्चित तौर पर जीत इंसानियत की होगी

error: Content is protected !!