खाई में गए बस के दोनों अगले टायर, गंगोत्री दर्शन को आये थे नेपाली यात्री

Share Now

जाको राखे साईया मार सके न कोय यह कहावत गंगोत्री मार्ग पर सच साबित हुई जब यात्रियों से भरी बस गंगा की तरफ नतमस्तक हो कर प्रणाम की मुद्रा में झुक गयी। इस दौरान कोहराम मचता तो हड़बड़ी में जान माल का नुकसान हो सकता था, इस दौरान चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और लोग एक एक कार बाहर निकल आये। चालक ने बताया कि बस का हैंडल लॉक हो गया था।

गिरीश गैरोला

शुक्रवार 09 जुलाई को दोपहर के समय लगभग 12:30 बजे एक यात्रा बस न0 uk 12PB 0167 जो यात्रा करने हेतु गंगोत्री जा रहे थे अचानक गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी से लगभग 3किमी0 गंगोत्री की तरफ बस का स्टीरिंग(हैंडल)लॉक हो गया जिससे बस के आगे वाले दो टायर सड़क के बाहर निकल गए।ड्राइबर द्वारा फुर्ती से उतरकर पीछे के टायर में पत्थर लगाए गए जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। उक्त घटना में किसी को कोई जान माल का नुकसान नही हुआ है।
बस में सवार लोग जो अलग-अलग राज्यों व नेपाली मूल के हैं जिनको स्थानीय पुलिस की मदद से वाहन उपलब्ध कराकर सुखी टॉप के नीचे एक नये होटल में भेजे गये हैं

error: Content is protected !!