71वां गणतंत्र दिवस उत्तरकाशी जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रातःनगर में प्रभात फेरी निकाली गई। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी चिन्द्रियालाल भी मौजूद रहें। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भारतीय संविधान पर प्रकाश डाला।
विनीता कैंतुरा उत्तरकाशी
इधर पुलिस लाईन ज्ञानसू में आयोजित भव्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने ध्वजारोहरण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल भी मौजद रहें।
बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक श्री रावत ने गणतंत्र दिवस की बधाई एंव शुभकामनाएं देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर ने देश को बेहतरीन संविधान दिया है। सभी क्षेत्र,धर्म,अधिकारो आदि का बखुबी उल्लेख हमारे संविधान में किया गया है हमें अपने संविधान पर गर्व है। विधायक ने कहा कि मा.प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में देश ने तरक्की की है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर पहचान बनाई हैं। उन्होंने आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सेनाओं के पराक्रम व शौर्य के द्वारा आतंक के साम्राज्य का समूल नष्ट करने का कार्य कर रही है। केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा सीमाओं तक सड़क पंहुचाने का कार्य तेजी से कर रही। यही नहीं प्रदेश के भीतर भी मा. मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सड़क का जाल बिछा है और चहुमंखी विकास के लिए सरकार प्रयासरत हैं।
71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक गोपाल सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि दीपक बिजल्वाण एवं जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने 18 अगस्त 2019 को आराकोट में आई भीशण आपदा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें अधिशासी अभियंता लोनिवि धीरेन्द्र कुमार, सुरेश तोमर, जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल मटूड़ा, संरक्षक सूचना सुरेश कुमार,वनक्षेत्रासधिकारी किषोरी लाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान प्रियदर्शन रावत, थानाध्यक्ष ऋतुराज व केदार सिंह चौहान, खाद्यान्न निरीक्षक दुर्गु लाल,अधिशासी अभियंता लोनिवि सुनील कुमार गर्ग, सहायक अभियंता आलोक तोमर,कनिष्ठ अभियंता रविन्द्र सिंह चौहान,मशीन आपरेटर विजेन्द्र सिंह, मनोज कुमार भारती एवं प्रषासकीय कार्यो में बेहतर कार्य करने पर उप जिलाधिकारी आकाश जोशी व जिला स्तरीय विभागों से आन्तरिक समन्वय हेतु कार्यालय सहायक राजेश पैन्यूली आदि शामिल थे। वहीं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं फसलोत्पादन,खेल आदि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर तथा शहीद सैनिकों की विरांगनाओं को शाल ओढ़कार सम्मानित किया गया। इससे पूर्व विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों के द्वारा कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुती दी। सभी स्कूलों के बच्चों के उत्साहवर्दन हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डा.डीपी जोशी ने 11-11 सौ रूपये का नकद पारितोषिक के रूप में कुल 10 हजार रूपये बच्चों को भेंट किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण, जिलाधिकारी डा.आषीश चौहान,पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने अनविल उत्तरकाशी फोटो गैलरी कलैण्डर का लोकार्पण किया।
पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, डीएफओ संदीप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल,अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.डीपी जोशी,उप जिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी,आकाश जोशी, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी वीरेन्द्र पुरी,जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा,नागेन्द्र थपलियाल, प्रताप पोखरियाल, प्रताप बिश्ट, सभासद सविता भट्ट, जिला उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी, परियोजना निदेशक आरएस रावत, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल सहित सैकड़ो जनता मौजूद थी।