पौड़ी जनपद के हिल स्टेशन खिर्सू को शनिवार को बडी सौगात मिलने जा रही है यहां सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कल पर्यटन के क्षेत्र में खिर्स को विकसित करने के लिये खिर्सू में खुले सरकारी होम स्टे ’’बासा’’ का उद्धघाटन करने जा रहे है जो पर्यटन क्षेत्र में बडा बदलाव करेगा पहाडी शौली में निर्मित ये होम स्टे पर्यटन क्षेत्र में बडा बदलाव करेगा साथ ही इस हिल स्टेशन में सालो से अधर में ढिकवाल पेयजल पंपिग योजना का कार्य भी पूर्ण होने पर कल सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत इसका लोकापर्ण करेंगे ।
भगवान सिंह पौडी
27.57 लाख की लागत से निर्मित इस पेयजल पंपिंग योजना से 110 बस्तियों की प्यास बुझेगी जिसमें 20 हजार की जनता निवास करती है को पेयजल सकंट से बडी राहत मिलेगी साथ ही यहां आने वाले पर्यटको को हर सुविधा मुहया हो ऐसा सरकार प्रयास कर रही है।
इन दो बडी सौगात को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के लिये ये बडी खुशी की बात है वे लम्बे समय से ही खिर्सू को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की कार्ययोजना बना चुके थे जिस पर होम स्टे योजना अब पर्यटको की आमाद को बढायेगी जिसका सीधा फायदा क्षेत्रीय जनता और होम स्टे में कार्य कर रही महिलाओं को होगा बताते चले कि होमस्टे बासा में ठहर कर पर्यटक पहाडी व्यंजनो का लुफ्त तो उठायेंगे ही साथ ही यहां की आबो हवा में हिल स्टेशन खिर्सू को अच्छे से निहार पायेंगे वहीं सीएम के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी सभी व्यवस्थायें चाकचौबंद कर ली है।