गला प्यास से भले ही सुख जाय, फब्बारे का पानी बंद न होने पाय।

Share Now

भले ही लोगो के हलक प्यास से सुख रहे हो किन्तु संस्थान की प्राथमिकता पर्यटकों को लुभाने के लिए लगाए गए फब्बारे को पानी देने की है , और वी भी टैंकर से। सभासद नरेंद्र नेगी ने इसका विरोध करते हुए आगामी 3 अगस्त को नगर की पेय जल किल्लत दूर न होने पर तालाबंदी की चेतावनी दी है साथ ही पालिका बोर्ड की पिछली बैठकों के आय व्यय का हिसाब न देने पर भी नाराजी जताई है।

गिरीश गैरोला

पर्यटकों को फब्बारे की सुंदरता दिखाने से पहले आबादी की पेय जल किल्लत दूर की जानी चाहिए। चिन्यालीसौड़ नगर पालिका के वार्ड 4 के सभासद नरेंद्र सिंह नेगी ने यह बात पालिका जल संस्थान समेत जिला अधिकारी को प्रेषित की है।उन्होंने कहा कि वे फब्बारे के विरोधी नही है किंतु नगरवासियों के हिस्से का पीने का पानी से फब्बारा चलाना उचित नही है।

दरअसल 20 जुलाई 2019 को देवीसौड़ पुल के पास विधायक यमनोत्री केदार सिंह रावत, डीएम आशीष चौहान के साथ नगर पालिका अध्यक्ष बीना बिष्ट ने फब्बारे का सामूहिक रूप से उद्घाटन किया था उम्मीद की जा रही थी कि इससे पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। इस फब्बारे को पानी टैंकर से देना पड़ता है। 23 जुलाई को जब वार्ड संख्या 4 पीपल मंडी के निवासी पानी के लिए यहाँ वहा भटक रहे थे उस वक्त जल संस्थान का  टैंकर फब्बारे में पीने का पानी भरने में लगा था।

सभासद नरेंद्र नेगी ने बताया कि खाली डब्बे बाल्टी लेकर लोग टैंकर के पास गए तो उन्हें  अधिशाषी अधिकारी के निर्देशों का हवाला देते हुए   पानी देने से इनकार कर दिया।नाराज नगर वासियों के साथ सभासद नरेंद्र नेगी ने बिरोध किया तो कुछ लोगो को पानी उपलब्ध कराया गया।सभासद नेगी ने बताया कि एक महीने से पानी की किल्लत चल रही है एक सप्ताह से जल संस्थान के टैंकर बारी बारी सभी वार्डो में पानी  बांट रहे है, पेय जल किल्लत से परेशान नगर के सभी 7 वार्डो के सभासदों ने नागरिकों के साथ 3 अगस्त को नगर पालिका में विरोध स्वरूप तालाबंदी करने की चेतावनी दी है।नेगी ने बताया कि पूर्व में हुई पालिका बोर्ड बैठकों के आय व्यय का हिसाब नही देने से नाराज पालिका के सभी सभासदों ने 23 जुलाई की चिन्यालीसौड़ पालिका बोर्ड की बैठक का बहिष्कार भी किया था ।

पालिका अध्यक्ष बीना बिष्ट ने बताया कि नगुण गाड़ से 12 करोड़ रु की लागत से पेय जल लाइन प्रस्तावित है। जल निगम उत्तरकाशी इसका सर्वे कर रहा है जल्द ही चिन्यालीसौड़ में पानी कज किल्लत दूर हो  जाएगी।


error: Content is protected !!