गाडू घड़ा यात्रा पहुंची डिम्मर गांव – 15 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

Share Now




6 दिनों तक श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर में होगी पूजा अर्चना


बद्रीनाथ धाम की तेल कलश यात्रा गाडू घड़ा आज पहुची डिम्मर गाँव।

कृष्ण कुमार सेमवाल , चमोली

6 दिनों तक श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर में रहने के बाद बद्रीनाथ को रवाना हो गयी है। 6 दिनों तक श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रृंगार,अभिषेक् पूजा और भोग पूजा की गयी। 6 दिनों के बाद 12 को जोशीमठ, 13 मई को पाण्डुकेशर और 14 मई को बद्रीनाथ में यात्रा पहुंचेगी । 15 मई को बद्रीनाथ के कपाट खुलने पर मंदिर में प्रवेश करेगी कलश यात्र यात्रा में विनोद डिमरी, राजेंद्र डिमरी आशुतोष डिमरीअनुज डिमरी,टीका प्रसाद डिमरी,दिनेश डिमरी मौजूद रहे।
राजेन्द्र डिमरी सचिव श्री बद्रीनाथ डिमरी केंद्रीय पंचायत

error: Content is protected !!