गुप्ता बंधुओ ने सरेआम प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली – अफरा तफरी के बीच एक आरोपी गिरफ्तार

Share Now


हल्द्वानी में आज दिनदहाड़े व्यापारी गुप्ता बंधुओं ने अपनी ही दुकान के आगे एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी है। जिसकी वजह से पूरे शहर में अफरा तफरी और दहशत का माहौल हो गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी गौरव और सौरभ गुप्ता और घायल भूप्पी पांडेय के बीच कई दिनों से लेन देन का विवाद चल रहा था।

साथ ही सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के खिलाफ जमकर टीका टिप्पणी की जा रही थी। स्थनीय लोगो के मुताबिक आज सुबह भूप्पी अपने एक साथी के साथ गुप्ता बंधुओं की दुकान के आगे से निकला और वही पर उनकी आपस मे भिड़ंत हो गयी। पहले मार पीट हुई उसके बाद गुप्ता भाइयो ने भूप्पी को गोली मार दी। गोलीकाण्ड के बाद इलाके में भगदड़ मच गयी

पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार के लिया जबकि दूसरे को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है।आरोपी की गिरफ्तारी और शहर कोतवाल को हटाए जाने की मांग को लेकर घायल भूपी के परिजन सड़क पर बैठ गए। मोके पर पहुँचे एसएसपी सुनील कुमार मीणा के समझाने के बाद भी परिजन धरने पर बैठे रहे।

error: Content is protected !!