देवभूमि उत्तराखंड में पलायन की मार के बाद अब इंसानों और जानवरों के बीज संघर्ष खुलकर सामने आने लगा है। ताजा मामले में पिथौरागढ़ जिले के पप देव में चंडाक मेले से लौट रही महिला का गुलदार से सामना हुआ ,
आपसी संघर्ष के बाद महिला का शव ग्रामीणों को मिला। पिछले एक महीने से इलाके में गुलदार का आतंक बना हुआ है लोग घरों से बहाए निकलने में डर रहे है किंतु पेट की आग बुझाने की मजबूरी ने आज एक महिला की जान ले ली। सूचना के बाद भी वन विभाग द्वारा कार्यवाही नही किये जाने से स्थानीय लोगो मे वन विभाग के खिलाफ गुस्सा पनपने लगा है।