मिशन शिक्षण संवाद द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई
थराली/चमोली सुभाष पिमोली
मिशन शिक्षण संवाद से जुड़े सरकारी विद्यालयों के अध्यापकों ने ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को पढ़ाना शुरू किया है। मिशन संवाद के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों के लिए कक्षाओं का संचालन जनपद चमोली के विभिन्न विद्यालयों द्वारा संपन्न करवाया जा रहा है ।
मिशन संवाद से जुड़ी प्राथमिक विद्यालय गुडम स्टेट की अध्यापिका पूनम दानू पुंडीर ने बताया कि ग्रुप द्वारा बच्चों को चाइल्ड योगासन, चार्ड, पेंटिंग एवं पठन-पाठन के अभिनव प्रयोग को नवाचारी शिक्षा के माध्यम का उपयोग करते हुए पढ़ाया जा रहा है। चमोली के थराली विकास खंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुडम स्टेट व अन्य कई विद्यालयों में लॉकडाउन के दौरान छात्र छात्राओं की पढ़ाई जारी रखने का प्रयास मिशन द्वारा किया जा रहा है।इसके अंतर्गत विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय द्वारा पूर्व में बनाये गए शिक्षक अभिभावक सम्पर्क हेतु व्हाट्सएप्प ग्रुप द्वारा पठन पाठन की कोशिश की जा रही है।
छात्रों को घर बैठे होमवर्क दिया जा रहा है। जिन बच्चों के अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन की सुविधा नहीं है उनके अभिभावकों के फोन पर फोन करके भी बच्चों को क्लासेस दी जा रही है । मिशन से जुड़े अन्य अध्यापकों का कहना है कि प्राथमिक शिक्षक हटकर निजी प्रयासों से ऐसी शिक्षा देने का प्रयास कर रहे हैं जो निजी स्कूलों से भी अच्छी है। कई अभिभावकों ने भी शिक्षक संवाद ग्रुप किए अभिनव प्रयोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके भावी परिणाम काफी सकारात्मक होंगे। मिशन शिक्षण संवाद से जुड़े शिक्षक शिक्षिकाएं लॉकडाउन में ऑनलाइन कार्य बच्चों को दे रहे हैं।मिशन सभी को ऑनलाइन शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध करवा रहा है । जिला संयोजक श्री विनोद रौतेला ने सभी शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा है कि सभी शिक्षकों को विद्यालयों में ग्रुप बना कर यह कार्य शुरू करना चाहिए। इस प्रकार सभी बच्चे समय का सदुपयोग कर सकेंगे।