अक्टूबर महीने की 3 तारीख को श्रीनगर से सटे पाबौ ब्लॉक के कुलमोरी गांव में बाघ द्वारा 12 वर्ष के लड़की को अपना निवाला बना दिया गया था, उस गुलदार को आज शूटरों द्वारा मार गिराया गया है।
भगवान सिंह पौड़ी।
गुलदार के मारे जाने से उस गांव और उसके आस-पास के इलाके में लोगो ने राहत की सांस ली है। डीएफओ लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बुधवार देर शाम शूटरों द्वारा गुलदार को देखा गया और शूटरों ने गुलदार में फायर किया, फायर तो गुलदार को लगा मगर गुलदार फिर भी भाग निकला, उसके बाद शूटरों ने रात भर गुलदार की तलाश की जिसके बाद सुबह तड़के गुलदार एक अन्य साथी गुलदार के साथ देखा गया,
शूटरों ने गुलदार पर फायर किया, गोली लगते ही गुलदार मोके पर ही ढेर हो गया, जबकि दूसरे गुलदार को बेहोश करने के लिए शूटरों ने गन तानी ही थी कि दूसरा गुलदार भाग निकला, शूटर अजहर खान का कहना है कि उस जगह अन्य गुलदार भी देखे गए है, सम्भवता ये गुलदार अपने शावकों के साथ उस क्षेत्र में है। जो अपने शिकार के लिए गांव में घुस जा रहे है। आपको बता दे कि गुलदार द्वारा बच्ची को निवाला बना देने से पूरे क्षेत्र में देहशय का माहौल था,गुलदार को मारने के लिए उस गाँव के साथ अन्य गांव के लोग नेशनल हाइवे जाम कर दिया था, शासन द्वारा लिखित आस्वाशन के बाद ही हाइवे खोला गया था।