ग्रामीण की संदिग्ध मौत शव के साथ प्रदर्शन।

Share Now

संदिग्ध मौत गुस्साए ग्रामीणों ने शव को लेकर जताया विरोध।

राजेन्द्र रांगड चिन्यालीसौड़।
चिन्यालीसैड़: ग्राम पंतायत सूरी के ग्राम दारगढ सूरीखौल राजकीय उचतर माध्यमिक बिद्यालय सूरी के पास सड़क मे बीती रात को टीका सिहं पुत्र गोपाल सिहं ग्राम दारगढ की संदिग्ध परिस्थितियों मे पड़ा हुआ था, जिसकी नाक से खून बह रहा था, तथा हल्की सांसें चल रही थी जिसे कुछ ग्रामीणों ने कोटधार ले गया जहां से उनके मृत सरीर को ग्रामीणो द्वारा सूरीखौल लाया गया, जहां पर रात से ग्रामीण डेड बौडी के साथ बैठे हुए हैं, तथा उनकी मांग है कि इस व्यक्ति की हत्या की गई है , तथा जब तक दोषी पकड़ा नहीं जाता है तो तब तक डेड बौडी को नहीं ले जाने देंगे। मृतक के गले मे घाव के निशान है, ग्रामीण बहुत ही आक्रोसित है। राजस्व विभाग ने मृतक का पंचनाम भर दिया है, तथा शक के दायरे मे पांच लोगों को अपनी निगरानी मे रखा गया है। इस मौके मे राजस्व उपनिरीक्षक रमोली राजेन्द्र आर्य, राजस्व उप निरीक्षक बनचौरा चन्द्र विकास , राजस्व निरीक्षक बड़ेथी चन्द्र मोहन नगवाण आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!