ग्राम सभा की पहली बैठक -आसमान भी रोया पर नही पहुँचे अधिकारी

Share Now

टिहरी गडवाल कीर्तिनगर ब्लॉक के अन्त्रगत ग्राम सभा दिऊली (कडाकोट) मे ग्राम पंचायत की पहली खुली आम बैठक होनी थी दिनॉक 29.01.2020 ग्रामीण अपने जरूरी काम काज छोडकर ब्लाँक से बैठक में आनेवाले अधिकारीयो की राह देखते रहे परन्तु गाँव में कोई भी पंचायत अधिकारी नही पहुंचा।

मनोज चमोली दुगड्डा

अधिकारियों के इस रवैये से ग्रामीण काफी मायुस हुये क्योकि ग्राम पंचायत में नये कामो की रुपरेखा तैयार जो होनी थी आप अन्दाजा इसी बात से लगा सकते है कि इस गाँव की सुध लेने वाला कोई नही है ।

राज्य सरकार हो या जिला प्रशासन सभी ने अपनी आख और कान इस गाँव के लिये बंद कर दिए लगते है

error: Content is protected !!