शोषण के खिलाफ आवाज उठाने वाले ही कर रहे शोषण।
देश भर में शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करने का दावा करने वाले दैनिक समाचार पत्रों द्वारा अपने ही समाचार वितरक हॉकर का जमकर शोषण किया जा रहा है। समाचार पत्र प्रसार की रीढ़ मानव जाने वाले हॉकरों को अलग अलग स्थानों पर अलग अलग मेहनताना दिया जा रहा था, कमीशन बढ़ाने की मांग को।लेकर हड़ताल कर रहे हॉकरों को इस दौरान मौलम हुआ कि हल्द्वानी में 30% , और रुद्रपुर में 25% कमीशन दिया जा रहा है जबकि खटीमा में महज 70 पैसा ही कमीशन दिया जा रहा है। जिले के गठन के बाद हॉकरों ने प्रदेश स्तरीय संगठन का गठन कर अपनी मांगों के लिए जोर शोर से मेहनत सुरु कर दी है।
प्रदेश में अखबार वितरकों पर हो रहे शोषण के खिलाफ हॉकरों ने सीमान्त खटीमा में बैठक कर प्रदेश कार्यकारणी गठन व अखबारों में कमीशन बढ़ोत्तरी को लेकर किया विचार विमर्श…. बैठक कर रहे उधम सिंह नगर और खटीमा के अखबार वितरकों ने बताया कि जिले भर में दैनिक अखबार बांटने वालो की 6 दिनों से काम बंद हड़ताल जारी है और यह हड़ताल जब तक चलेगी तब तक हमारा कमीशन नही बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जान जोखिम में डालकर हम अखबार बांटते है और हमारा कमीशन कम दिया जाता है। कोई परेशानी सुनने वाला नही है । जल्द ही अपनी समस्या के समाधान के लिए प्रदेश कार्यकारणी के गठन किया जाएगा जिसका प्रदेश अध्यक्ष तय कर लिया गया है। जो हमारी बातें प्रदेश स्तर पर कर सके।