देवसारी की खूबसूरती अब देवभूमि के लोग ही नही बाहर से आने वाले लोग भी कर सकेंगे। और ये सब सम्भव तब हो रहा है जब लोगो की वर्षों पुरानी सड़क संपर्क की मांग पूरी होने की उम्मीद बढ़ती दिखाई दे रही है। इस सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने हर संभव प्रयास किये जिसके अच्छे परिणाम आने लगे है।
ग्राम पंचायत देवसारी के ग्रामीणो की लंबे समय यातायात की मांग को बल मिलने लगा हैं। पिछले तीन माह से वन विभाग के नोडल देहरादून से एनपीवी की धनशासी जमा करने का चालान आखिरकार जनरेट हो गया हैं।
सुभाष पिमोली चमोली।

देवसारी सड़क निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष चंद्र सिंह गडिया,पूर्व क्षेपस हरेंद्र बिष्ट,गजेंद्र गडिया,नंदन बिष्ट,दीपक गडिया, सुदर्शन गडिया, परकाश परिहार,धन सिंह बिष्ट, दिग्पाल बिष्ट, खीम सिंह परिहारआदि ने बताया की पिछले कई वर्षो से देवसारी गांव की दो हजार से अधिक की आवदी सरकार से देवसारी को मोटर सड़क से चुगान जोडने की मांग करते आ रही थी।मांग ना माने जाने पर देवसारी के ग्रामीणो ने2018 में थराली विधानसभा उप चुनावो का बहिष्कार तक किया था।जिस के बाद शासन स्तर पर ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर सड़क से देवसारी तक पौने नौ किमी सड़क के निर्माण की कार्यवाही मे तेजी आई।

तीन माह पूर्व भारत सरकार के वन एंव पर्यावरण मंत्रालय ने सड़क के निर्माण की सैदांतिक स्विकृति मिलने के बाद वनभूमि क्षतिपूर्ती के लिए वन विभाग के देहरादून नोडल कार्यालय को अॉनलाईन चालान जनरेट के लिये भेजा गया था किंतु तकनीकि खामी के कारण चालान जनरेट होने मे समय अधिक लगने के कारण ग्रामीणो मे रोष पनपने लगा था।बताया जा रहा है कि आज शनिवार को नोडल ने देवसारी सड़क की एनपीवी जमा करने के लिए अॉनलाईन चालान जनरेट कर लोनिवि को भेज दिया हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता जगदीश सिंह रावत ने चालान जनरेट होने की पुष्टी करते हुए बताया की जनरेट चालान में एनपीवी की धनराशी अंकित नही हो पायी हैं। बताया की सोमवार तक चालान में धनराशी अंकित कर पुनः उसे अॉनलाईन करने के लिए वन विभाग के नोडल देहरादून को भेजा जायेगा।चालान जनरेट होते ही पीएमजीएसवाई के कर्णप्रयाग डिवीजन से धनराशी प्राप्त कर कैंपा के खाते में उसे जमा कर निर्माण की कार्यवाही के लिए पीएमजीएसवाई को सड़क सौप दी जायेगी।उधर पिंडर घटी संघर्ष समिति के अध्यक्ष दर्शन सिंह दानू ने बताया की देवाल के अंर्तगत खेती-मानमती-चोटिग-हरमल-झलिया मोटर सड़क का एनपीवी चालान सोमवार तक जनरेट होने की संभावना हैं। बताया कि इस सड़क के पेड़ छपान की कार्यवाही शुरू हो गयी हैं।
