चोरगलिया महोत्सव में पूर्व सीएम हरीश रावत बने मुख्य अतिथि

Share Now

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के चोरगलिया में बड़े धूमधाम से चोरगलिया महोत्सव मनाया गया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर क्षेत्रीय कलाकारों, स्कूली बच्चों ने अपने मधुर संगीतसुरों से वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसे देखने के लिए भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

जितेंद्र पेटवाल

एक दिवसीय चोरगलिया महोत्सव में दूर दूर से आये कलाकारों एवं स्कूली बच्चों की सुन्दर झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को देख स्थानीय लोगों ने भरपूर आनंद प्राप्त किया। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महोत्सव के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि पहाड़ में धीरे धीरे संस्कृति लुप्त होती जा रही है लेकिन इस तरह के आयोजनों ने पहाड़ों की संस्कृति और पहचान को बचा रखा है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के हर गांव और शहर में इस तरह से आयोजन होने चाहिए जिससे लोगों को अपनी पहाड़ की संस्कृति की अलग पहचान मिल सकें। उन्होंने पहाड़ों से हो रहे पलायन को प्रदेश के लिए गम्भीर बताया। इस दौरान महोत्सव के अध्यक्ष ललित आर्य ने कहा कि एक दिवसीय चोरगलिया महोत्सव क्षेत्र का पहला महोत्सव है। उन्होंने कहा कि चोरगलिया की संस्कृति को आगे तक ले जाना और अलग पहचान दिलाने के उद्देश्य से इस महोत्सव का आयोजन किया गया है। आगे चलकर इसे तीन दिवसीय किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के युवाओं ने पुरजोर मेहनत की है जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।

error: Content is protected !!