मंदिर से चोरी की गई मूर्ति जंगल में मिली।
कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकास खंड के मैखुरा गांव में स्थित चंडिका मंदिर में चोरों ने कुछ दिनों पूर्व अष्टधातु की मूर्ति को चुरा लिया था। जिसे मंगलवार को ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने जंगल से बरामद कर लिया है।
गांव के देवी प्रसाद मैखुर व पुजारी जगदंबा प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को गांव के पास के जंगल में घास लेने गई महिलाओं ने सूचना दी कि जंगल में मूर्ति जैसी कुछ वस्तु दिखायी दे रही है। जिस पर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। कर्णप्रयाग कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मूर्ति को बरामद कर ली है। मूर्ति के बरामद होने पर गांव में खुशी का माहौल बना है।
मंदिर से मूर्ति चोरी करने के बाद किसने जंगल मव फेंक दी इस पर पुलिस काम कर रही है।
