जोशियाड़ा पुल ने दिखाए जख्म – कब तक सेवा करवाओगे? बुजुर्ग हो गया हूं – विधायक बोले 15 करोड़ के पुल निर्माण तक पुराने पुल पर 53 लाख की पहनाएंगे जैकेट

Share Now

जोशियाडा पुल बड़े दुर्घटना को न्योता दे रहा

वर्षों पुराना उत्तरकाशी का जोशियाड़ा मोटर पुल अपनी समय सीमा और सामर्थ्य से अधिक सेवा देने की बाद कई बार अपने जख्मो को अपनी जर्जरता से बयान कर चुका है और खबरदार कर चुका है कि बस अब बहुत हो गया मेरी उम्र हो गयी किसी और ठेकेदार के हाथों एक मुझ जैसा ही बेहतर पुल निर्माण कराओ किन्तु कोई सुनने को तैयार नही।

जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पुल सेबड़े वाहनों का प्रवेश पर रोक लगा दी थी फिर भी चोरी चुपके से लोग रात के समय से निकल ही रहे थे फिर प्रवेश मार्ग पर लोहे के एंगल लगा दिए और शांति।

पुल के नीचे जोशियाड़ा मनेरी भली फेज दो जी झील है जो इसकी नींव को और कमजोर कर रही है क्योंकि जब पुल निर्माण हुआ था तब यह झील का कोई कांसेप्ट ही नही था, जोशियाड़ा नगर पालिका के सभासद अजीत गुसाईं कहते है कि कई बार लोक निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से लेकर चीफ तक वार्ता हो चुकी पर भरोसे के अलावा कुछ नही मिला।

हर कोई कहता है जल्द सुरु होने वाला है पर वो जल्दी दिखाई नही देती।

गांगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने बताया कि जोशियाड़ा में पुराने पुल को ही फिलहाल रिपेयर किया जा रहा है जिसके लिए करीब 53 लाख का टेंडर हो चुका है एक दो दिन में टेंडर खुल जाएगा। इसके अलावा ज्ञानसू टैक्सी स्टैंड के पास से करीब 15 करोड़ की लागत से ग्लोबल टेंडर करवाया जा रहा है।

error: Content is protected !!