झील को मिला रिवरफ्रंट ।

Share Now

झील को मिला रिवरफ्रंट ।
पुलिस की पहरे में मिलेगी शुकुन की ठंडक।

पहाड़ के पानी को रोककर पहाड़ की जवानी को सुकून देने के लिए गंगा नदी के तट पर उत्तरकाशी की जोशियाड़ा झील पर रिवर फ्रंट पार्क के निर्माण का विधिवत उद्घाटन गंगोत्री विधायक गोपाल रावत और डीएम आशीष चौहान ने कर दिया।
स्पेशल इकॉनिक प्लेस के अंतर्गत कुल 26 लाख में से 16 लाख रु ओएनजीसी से तो 10 लाख पालिका फंड से खर्च किये जाने है। गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने बताया कि 
झील के चारों तरफ सौंदर्यीकरण किया जाएगा। आने वाले समय मे उत्तरकाशी में बस अड्डा विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओ के लिए विशेष व्यवस्था होने जा रही है। नगर में मास्टर प्लान के तहत रोजगर के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
रिवर फ्रंट पार्क के वास्तुकार आशीष डंगवाल ने बताया कि झील के किनारे यह पार्क उत्तरकाशी के लिए किसी तोहफे से कम नही है। स्थानीय उपलब्ध मटेरियल से बनाये गए पार्क में गंगा नदी की ठंडी हवाएं मन को शुकुन प्रदान करती है। आधुनिक भाग दौड़ की जिंदगी में इंसान कुछ देर प्रकृति के बीच गुजारना चाहता है। पार्क के रखरखाव का जिम्मा पुलिस लाइन को दिया गया है ताकि अराजक तत्व यहाँ माहौल न बिगाड़ सके।

error: Content is protected !!