झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की अरुण जेटली को काव्यांजलि।

Share Now

नई दिल्ली/पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश भाजपा और काब्य कुटुम्ब परिवार सहित कवियों, साहित्यकारों, राजनीतिक नेताओं और प्रबुद्ध नागरिकों ने भाजपा के दिवंगत नेता स्वर्गीय अरुण जेटली जी को काव्यांजलि एवं श्रद्धांजलि समर्पित किया।

अंकित तिवारी


इस अवसर पे मुख्य अतिथि के रूप में झुग्गी झोपड़ीप्रकोष्ठ के प्रभारी नीरज तिवारी जी ने अरुण जेटली को महान एवं दूरदर्शी राजनेता बतलाया
इस अवसर पे काब्य कुटुम्ब की राष्ट्रीय अध्यक्षा “रश्मि एक किरण” जी ने पुष्प से जेटली जी को श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पे विभिन्न प्रान्तों से आये कवि जिनमे इंदु रानी ,रचना वानिया ,जफ़र कानपुरी ,अनिल “मासूम” ,सन्तोष शर्मा,
रंजीत शर्मा ,सचिन ,प्रियंका ,रागिनी “एहसास” , बेवफा गाजीपुरी जी,विनय शुक्ल विनम्र,मुन्ना पाठक ,ने अपनी कविताओं और गजलो से जेटली जी के जीवन पर प्रकाश डाला और समाज और देश को एक नई दिशा दिया.
इस कवि सम्मेलन का मुख्य आकर्षण का केंद्र राष्ट्रीय कवि विनय शुक्ल “विनम्र” जी रहे.
मंच का संचालन के. डी.पाठक उर्फ मुन्ना पाठक जी के द्वारा किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नीरज तिवारी, प्रभारी दिल्ली प्रदेश भाजपा जे. जे. सेल ने अरुण जेटली जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और कवियों, साहित्यकारों को सम्मानित किया.
कार्यक्रम में राष्ट्रभासा संस्थान के संजीव परासर जी ,पूर्व पार्षद शिवदत्त हरित, महिला नेत्री मिथिलेश पांडे, डी. पी. तिवारी, हिटलर सिंह, रामअशीष मौर्य, आनन्द मिश्रा,प्रियदर्शन पांडे, निशांत पाठक, अमित तिवारी, सहित कई गण मान्य लोगों ने काव्य श्रद्धांजलि में हिस्सा लिया.

error: Content is protected !!