नई टिहरी नगर के वार्ड नंबर 5 के अंतर्गत टीन सेड्ड केमसारी में विगत रात्रि को हुई भारी वर्षा से एक पुसता ढह गया जिससे वहां पर रह रहे 4 परिवारों के घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं। और घर के अंदर रखे सामान को भारी नुकसान हुआ है।
आज प्रातः जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा जी के साथ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नोडियाल नगर पालिका सभासद सतीश चमोली प्रदेश सचिव कुलदीप पवार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंबा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद डोभाल महिला सेवा दल की अध्यक्ष आशी रावत मौके पर गए गए और प्रभावितों से मुलाकात की साथ ही जिला प्रशासन से बात कर प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की बात की गई और 4 परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए प्रशासन से मांग की गई ।ओर नगर पालिका से समय रहते उक्त पुस्ते के निर्माण के लिए मांग की गई जिससे अगल-बगल के अन्य मकानों ओर परिवारों को भी बचाया जा सके।